झन्नाटेदार प्रोसेसर के साथ भारत में दस्तक देगा VIVO Y78 5G तगड़ा स्मार्टफोन, यूजर्स बेसब्री से कर रहे इंतजार

VIVO Y78 5G: स्माटफोन ब्रांड विवो अपने न्यू स्मार्टफोन VIVO Y78 5G की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटी हुई है. बहुत जल्द इंडिया में विवो का यह दमदार स्मार्टफोन लांच कर दिया जाएगा। कंपनी इस फोन में 5000mAh पावरफुल बैटरी और 128GB स्टोरेज देने वाली है। विवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन बजट स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं विवो वाई78 5G के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में।

VIVO Y78 5G के स्पेसिफिकेशंस

विवो वाई78 5G में 1080×2388 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.64 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है. पंच होल डिस्पले के साथ 385 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी 120 एचजेड रिफ्रेश रेट भी दी जा सकती है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जा सकता है. रैम 8GB और स्टोरेज 128GB मिल सकती है। विवो वाई78 5G में एंड्राइड 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हो सकता है।

VIVO Y78 5G
VIVO Y78 5G

VIVO Y78 5G का कैमरा और बैटरी

कैमरे के तौर पर विवो वाई78 5G में पीछे की साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. जिसके अंदर 50MP मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही विवो वाई78 5G में 8MP का फ्रंट में कैमरा सेल्फी खींचने के लिए दिया जा सकता है। अगर बात करें विवो वाई78 5G की बैटरी की तो इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी 44W फ़्लैश चार्जिंग सुविधा दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: वनप्लस की खटिया खड़ी करने जल्द भारत में आ रहा वीवो का VIVO Y52A सुपर फास्ट स्मार्टफोन, पहली ही नजर में लड़कियां हुई दीवानी

VIVO Y78 5G स्मार्टफोन कीमत

हाल ही में लीक हुई है रिपोर्ट्स के अनुसार VIVO Y78 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 16,590 रुपए के आसपास रखी जा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक विवो वाई78 5G की प्राइस को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

VIVO Y78 5G Launch Date In India

अफवाहों की माने तो वीवो का यह खूबसूरत सा स्मार्टफोन भारत में 26 अक्टूबर 2023 को एंट्री ले सकता है. हालांकि वीवो ब्रांड ने अपने इस नए हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

Leave a Comment