वनप्लस की खटिया खड़ी करने जल्द भारत में आ रहा वीवो का VIVO Y52A सुपर फास्ट स्मार्टफोन, पहली ही नजर में लड़कियां हुई दीवानी

VIVO Y52A: विवो कंपनी एक के बाद एक तगड़े स्मार्टफोन को लांच करके और भी मशहूर होती जा रही है। अब विवो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नए स्मार्टफोन विवो Y52A पर वर्क कर रही है और बहुत जल्द ही वीवो के इस शानदार डिजाइन वाले स्मार्टफोन को भारत में पेश किया जाएगा। VIVO Y52A में कंपनी 5000mAh पावरफुल बैटरी, 6GB रैम और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स का सपोर्ट देने वाली है। तो चलिए इस न्यू हैंडसेट के सभी फीचर्स पर गौर करते हैं।

VIVO Y52A के संभावित स्पेसिफिकेशंस

विवो वाई 52A में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलने की उम्मीद है। इसमें 400 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और वॉटर ड्रॉप नोच डिस्पले दी जा सकती है। Vivo के इस लेटेस्ट हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है। VIVO Y52A स्मार्टफोन एंड्राइड v11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकता है। 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

VIVO Y52A
VIVO Y52A

VIVO Y52A का कैमरा और बैटरी परफॉर्मेंस

विवो वाई 52A के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें पीछे की साइड में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं जिसमें डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिलने की उम्मीद की जा रही है। फोटो खींचने और वीडियो कॉलिंग सुविधा के लिए VIVO Y52A स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट में कैमरा दिया जा सकता है। इस हैंडसेट के 5000mAh तगड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: भारत में तबाही मचाने आ रहा वनप्लस का 80W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus Ace 2V परफेक्ट स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर VIVO की बड़ी टेंशन

VIVO Y52A की कीमत और उपलब्धता

अगर बात करें विवो वाई 52A की कीमत की तो कुछ लीक हुई रिपोर्ट का कहना है कि इस हैंडसेट को भारत में 16,990 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। वही इस हैंडसेट के लॉन्चिंग डेट को लेकर अफवाह सामने आ रही है कि VIVO Y52A दमदार स्मार्टफोन को इस महीने यानी मई में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

Leave a Comment