50MP कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo Y22 मिल रहा 788 रुपए में आज ही खरीद लीजिए।

Vivo Y22: सभी लोग यह चाहते हैं, कि मेरे स्मार्टफोन में सबसे अच्छा कैमरा क्वालिटी हो और उस स्मार्टफोन का लुक एकदम अच्छा हो। यदि आप भी ऐसा ही स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। तो आप अमेजॉन पर जो कि एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है। उस पर जाकर 6GB रैम वाले विवो Y22 को खरीद सकते हो। इस स्मार्टफोन पर अमेज़ॉन अच्छा खासा डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर, EMI ऑफर और इसके साथ ही मोबाइल एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाता है।

Vivo Y22 पर ऑफर्स

बात की जाए विवो Y22 स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत की बात की जाए। तो इसकी वास्तविक कीमत आपको 20,000 रुपए मिलती है। लेकिन अमेजॉन पर इसकी कीमत 17% कम मिलती है। यानी कि आप Amazon इसी स्मार्टफोन को 16,499 रुपए में खरीद सकते हो। आपके लिए यह कीमत बहुत ज्यादा हो गई है। तो आप इस स्मार्टफोन को EMI के द्वारा खरीद लीजिए। ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको हर महीने 788 रुपए की मासिक किस्त देनी होगी।

Vivo Y22
Vivo Y22

इसके अलावा आपको एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। एक्सचेंज ऑफर में आप अपना पुराना स्मार्टफोन अपने नए स्मार्टफोन से चेंज करवा सकते हो। एक्सचेंज करवाने पर आपको 15,450 रुपए का डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है। बैंक ऑफर की बात करें यदि आप HSBC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 7.5% डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा आप HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 5% डिस्काउंट दिया जाएगा।

यहां से खरीदें: Vivo Y22

Vivo Y22 के स्पेसिफिकेशन

बात की जाए इस विवो स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो आपको इसमें 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले जोकि 1600×720 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है। 60Hz रिफ्रेश रेट और 20.1:9 एस्पेक्ट रेश्यो मिल जाता है। Vivo Y22 स्मार्टफोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें आपको मीडियाटेक हेलिओ G70 प्रोसेसर मिल जाता है। इसके अलावा इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसको आप 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज बढ़ा सकते हो।

यह भी पढ़ें: SUPER AMOLED डिस्प्ले और Helio P65 प्रोसेसर के साथ Vivo S1 मिल रहा 716 रुपए में देखो डिटेल्स

Vivo Y22 Camera Quality

बात करते हैं, इसके कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलते हैं। जिसमें से 50 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ माइक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का f/2.0 Aperture के साथ सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इसके साथ ही आपको एक फ्लैशलाइट दी गई है।

Vivo Y22 मैं बैटरी और कनेक्टिविटी

बात करें बैटरी की तो इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जोकि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है। कनेक्टिविटी के लिए 2G, 3G, 4G LTE नेटवर्क दिया गया है। GSM, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.0, WCDMA, USB Cable, ड्यूल सिम कार्ड मिलता है।

Leave a Comment