5000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ भारत आ रहा VIVO का ब्यूटीफुल स्मार्टफोन, कीमत होगी सब के बजट में

VIVO Y11 2023: विवो कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक लो बजट स्मार्टफोन VIVO Y11 2023 पर वर्क कर रही है। वीवो के सस्ते फोन में कंपनी बहुत ही अच्छे फीचर्स देने वाली है। विवो के इस न्यू हैंडसेट में कंपनी 60Hz रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा पावर के लिए इसमें 5000mAh की एक बड़ी बैटरी भी मिलने वाली है। तो आइए इस विवो के न्यू अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स को डिटेल में जानते हैं।

VIVO Y11 2023 के स्पेसिफिकेशंस

इस न्यू हैंडसेट में 4GB रैम के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल 128GB इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। VIVO Y11 की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 60hz रिफ्रेश रेट, मल्टी टच टचस्क्रीन और वॉटर ड्रॉप बेजल लेंस युक्त 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिल सकती है। साथ ही जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल का दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर वीवो Y11 में मीडियाटेक हेलिओ P35 प्रोसेसर दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

VIVO Y11 2023 का कैमरा और बैटरी

इसने 5 मेगापिक्सल f/2.2 Aperture वाला सामने की ओर सेल्फी कैमरा मौजूद हो सकता है। इसके अलावा ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ में CMOS सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग के साथ फॉरेक्स डिजिटल जूम ऑटो फ्लैश सपोर्ट मिलने वाला है। VIVO Y11 में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी दिए जाने की संभावना है।

VIVO Y11 2023 लॉन्चिंग डेट और कीमत

वीवो Y11 के 4GB रैम 128GB स्टोरेज मॉडल की भारतीय मार्केट में कीमत लगभग 10790 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इसके अलावा वीवो का यह न्यू हैंडसेट आइस ब्लू और ऑब्सिडियन कलर में पेश किया जा सकता है। अगर बात की जाए वीवो Y11 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट की तो कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Comment