VIVO Y100 Vs OPPO F23: अगर आप दमदार प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो VIVO Y100 और OPPO F23 दोनों स्मार्टफोंस में से अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत बराबर रखी गई है लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन के अंदर आपको डिस्पले, कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर अलग-अलग देखने को मिलेंगे। इन दोनों स्मार्टफोंस में से आपको कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको VIVO Y100 और OPPO F23 दोनों स्मार्टफोंस में कंपैरिजन बता रहे हैं जिससे आप अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन चुन सकेंगे।
VIVO Y100 Vs OPPO F23: कीमत
VIVO Y100 और OPPO F23 स्मार्टफोंस की अगर कीमत की बात करें तो दोनों ही फोन 23999 रुपए की कीमत में अमेजॉन पर उपलब्ध है। VIVO Y100 स्मार्टफोन आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है जबकि OPPO F23 स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलता है। VIVO के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको मेटल ब्लैक, ट्विलाइट गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जबकि OPPO F23 स्मार्टफोन बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक कलर में मौजूद मिलता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 301 रुपए में TECNO का 64GB स्टोरेज वाला पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने का मौका, कुछ घंटे में ऑफर हो जाएगा समाप्त
VIVO Y100 Vs OPPO F23: डिस्प्ले
सबसे पहले अगर हम बात करें VIVO Y100 स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इसमें आपको 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.38 इंच की वॉटर ड्रॉप नोच AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 1300nits ब्राइटनेस दी गई है। जबकि OPPO F23 शानदार हैंडसेट में 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की पंच होल LTPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसमें 680nits ब्राइटनेस मिलती है। दोनों ही स्मार्टफोंस मल्टी-टच टचस्क्रीन कैपेसिटी के साथ आते हैं।
VIVO Y100 Vs OPPO F23: प्रोसेसर
बात करें अगर VIVO Y100 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 ऑक्टा कोर चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। जबकि OPPO F23 हैंडसेट के अंदर प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलता है। विवो का यह फोन Funtouch OS पर आधारित एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है जबकि ओप्पो का यह स्मार्टफोन Color OS पर आधारित एंड्रॉयड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
VIVO Y100 Vs OPPO F23: रैम और स्टोरेज
VIVO Y100 शानदार स्मार्टफोन के अंदर आपको 8GB रैम के साथ 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है जबकि OPPO F23 पावरफुल स्मार्टफोन के अंदर आपको 8GB रैम के साथ 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है। दोनों ही दमदार स्मार्टफोन के अंदर Hybrid Slot के साथ 1 TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है।
VIVO Y100 Vs OPPO F23: कैमरा परफॉर्मेंस
बात की जाए अगर VIVO Y100 और OPPO F23 स्मार्टफोन के कैमरा परफॉर्मेंस की तो इन दोनों ही स्मार्टफोन के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है
जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन के बैक साइड में LED फ्लैशलाइट दी गई है। लेकिन VIVO Y100 हैंडसेट में सेल्फी खींचने के लिए सामने वाली साइड 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. जबकि OPPO F23 हैंडसेट में सामने वाली साइड 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
VIVO Y100 Vs OPPO F23: बैटरी
अगर बात करें VIVO Y100 स्मार्टफोन की बैटरी पावर की तो इस फोन में पावर देने के लिए 4500mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट को चार्ज करने के लिए इसमें 44W फ्लैश चार्जिंग दिया गया है। वहीं अगर बात करें OPPO F23 की बैटरी की तो इसमें आपको 5000mAh के लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिल जाती है जिसे चार्जिंग के लिए 67W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है। वीवो का यह हैंडसेट मात्र 30 मिनट में 60% चार्ज हो जाता है जबकि ओप्पो का हैंडसेट केवल 18 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है।