Redmi Note 12 Series जल्द होगा भारत में लॉन्च, जाने इसके बारे में

Redmi अपनी नई सीरीज Redmi Note 12 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi Note 11 Series को भारत सहित दूसरे बाजारों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि हर बार की तरह इस बार भी रेडमी सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में रेडमी नोट सीरीज को लॉन्च करेगी। इसके बाद भारत सहित दूसरे बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi Note 12 Series को लेकर कई दिनों से रिपोर्ट सामने आ रही है कि लॉन्च से पहले ही रेडमी नोट 12 और इस सीरीज में आने वाले मॉडल्स को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लिस्ट कर दिया गया है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा रेडमी 12 की लिस्टिंग को सबसे पहले सामने लेकर आए। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro 5G+ स्मार्टफोंस लॉन्च होने का दावा है।

Redmi Note 12 Series स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि रेडमी नोट 12 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी तक इसकी डेट फिक्स नहीं हुई है। रेडमी नोट 12 सीरीज को पहले ही चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर 22101316C, 22101316UCP और 22101316UC के साथ लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि रेडमी नोट 12 सीरीज के किसी एक वेरिएंट में 210W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

Redmi Note 12 Series कोऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है और लिस्टिंग से पता चला है कि इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro 5G+ स्मार्टफोंस लॉन्च होने का दावा है। यह सभी हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आएंगे । इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें :Redmi K50 Series : आ रहा है रेडमी का नया स्मार्टफोन फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

Redmi Note 12 Series कैमरा

रेडमी नोट 12 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है इसके अलावा स्टैंडर्ड वेरिएंट में 67W चार्जिंग और प्रो वेरिएंट में 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। रेडमी के प्रोडक्ट मैनेजर नेजिक्र किया है कि रेडमी नोट सीरीज को हर 6 महीने पर लांच किया जाएगा और इसे ‘small flagship for performance’ व ‘small flagshipfor experience’ के तौर पर पेश किया जाएगा।

Leave a Comment