128GB स्टोरेज वाला Realme Pad WiFi+4G Tablet मिल रहा मात्र 955 रुपए में जाने डिटेल्स

Realme Pad: रियल मी के इस टैबलेट को आप अमेजॉन पर खरीद सकते हो। Amazon ने Realme Pad WiFi+4G Tablet पर शानदार डील निकाली है। जिसके तहत आप इसको कम पैसों में खरीद पाओगे। यह एक वाईफाई टेबलेट है। जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह आपको क्वाइट स्पीकर के साथ मिल जाता है। तो चलिए जानते हैं उसके और अधिक ऑफ़र के बारे में।

Realme Pad पर ऑफ़र

यदि आप Realme Pad टेबलेट को मार्केट में खरीदने जाते हो तो आपको Realme टेबलेट काफी महंगा मिलता है। इस टेबलेट को आप मार्केट में 33,000 रुपए में खरीद सकते हैं। लेकिन आप अमेजॉन के ऑफर के तहत खरीद ते हो तो आपको 6GB रैम 128GB स्टोरेज वाला यह टेबलेट 19,999 रुपए का मिल जाएगा। क्योंकि Amazon ने इस पर 39% डिस्काउंट रखा है। डिस्काउंट के रहते हुए टेबलेट काफी सस्ता हो गया है।

Realme Pad पर EMI ऑफर

Realme Pad
Realme Pad

रियल मी के इस शानदार टेबलेट पर आपको EMI ऑफर दिया जाता है। ईएमआई ऑफर के तहत आप रियल मी के टेबलेट को खरीद सकते हो। लेकिन आपको हर महीने में 955 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है। यह किस्त आपको 3 महीने 6 महीने या 1 साल तक किस्त कंप्लीट कर सकते हो।

यहां से खरीदें: Realme Pad WiFi+4G Tablet

Realme Pad पर एक्सचेंज ऑफर

इतना ही नहीं आपको इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपना पुराना टेबलेट देकर नया टेबलेट ले सकते हो। लेकिन आपको पहले Realme Pad WiFi+4G Tablet खरीदना होगा यदि आप उसको खरीदते हैं। तो आप अपना पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवा सकते हो। यदि आप अपना पुराना टेबलेट एक्सचेंज करवाते हो। तो आपको 18,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 6400mAh बैटरी और Dual Speaker के साथ Realme Pad Mini Tablet मिल रहा 525 रुपए में जाने डिटेल्स

Realme Pad के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में आपको 10.4 इंच का WUXGA+ Full HD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल्स मिलता है। इस मैं आपको MediaTak Helio G80 का प्रोसेसर मिल जाता है। यह एंड्रॉयड 11 ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आपको 6 जीबी रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 10 फिंगर मल्टी टच स्क्रीन दिया गया है।

बात की साइज के कैमरा क्वालिटी की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है और 8 मेगापिक्सल का सामने वाला फ्रंट कैमरा सेल्फी खींचने के लिए दिया जाता है बात करें इसकी बैटरी क्वालिटी की तो आपको इसमें 7100mAh की सुपरफास्ट बैटरी दी जाती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको डबल सिम, GSM, वीडियो कॉल, ब्लूटूथ V5.0, हेडफोन जैक 3.5mm, USB Cable, 2G,3G, Wi-Fi, Quad Speaker दिए गए हैं।

Leave a Comment