POCO X7 Pro: पोको कंपनी अपने यूजर्स का दिल चुराने के लिए अपने एक नए POCO X7 Pro एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस पावरफुल पोको फोन में कंपनी 12GB रैम और 108 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। इसके अलावा पोको के इस न्यू अपकमिंग फोन में 6000mAh की बैटरी भी दिए जाने की संभावना है। पोको कंपनी अपने इस नए फोन में लाजवाब फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी बहुत कम रखने वाली है। तो चलिए जान लेते हैं इसकी कीमत क्या होगी और इसके बाकी स्पेसिफिकेशंस के बारे में?
POCO X7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 प्लस प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। इस पोको न्यू हैंडसेट में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन. और 390 PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.75 इंच की पंच होल एलइडी डिस्पले मिल सकती है। पोको कंपनी का यह धाकड़ स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज (1TB तक एक्सपेंडेबल) वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। ऐसी उम्मीद है कि POCO X7 Pro एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।
POCO X7 Pro का कैमरा और बैटरी
पोको ब्रांड का यह फोन 24 मेगापिक्सल के सामने वाले फ्रंट कैमरे के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। साथ ही बात करें इसके पीछे वाले कैमरे की तो इसमें 108 मेगापिक्सल मेन कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सल. 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे एलइडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ जोड़े जा सकते हैं। POCO X7 Pro स्मार्टफोन USB Type-C फास्ट चार्जर के साथ 6000mAh केपीसीटी वाली बैटरी में पेश किया जा सकता है।
POCO X7 Pro की रिलीज डेट और कीमत
POCO X7 Pro की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। लेकिन हाल ही में लीक हुई कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है. की पोको का यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरीअंट वाला फोन लगभग 24,900 रुपए की कीमत में भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है। अफवाहों की माने तो POCO X7 Pro स्मार्टफोन को ब्लैक और गोल्ड कलर में पेश करने की उम्मीद है।