5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 50MP कैमरे वाला POCO M4 5G स्मार्टफोन दिया जा रहा बेहद सस्ता

POCO M4 5G: पोको ब्रांड के दमदार स्मार्टफोन POCO M4 5G पर इस समय बहुत ही तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर पोको M4 5G को 26% की छूट पर लिस्ट किया गया है। अगर आप एक महंगा स्मार्टफोन बिल्कुल सस्ते दाम में खरीदने के प्लान में है तो आज की यह डील आपके लिए एक बहुत ही धमाकेदार डील साबित होगी। तो आइए जानते हैं पोको के इस 5G फोन पर क्या-क्या ऑफर्स चल रहे हैं:

POCO M4 5G पर डिस्काउंट

पोको एम4 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की मार्केट में असली कीमत 18999 रुपए है। जबकि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर इसे 26% की छूट पर केवल 13,999 रुपए में खरीद कर घर ले जाने का शानदार मौका दिया जा रहा है। साथ ही POCO M4 5G स्मार्टफोन का पेमेंट करते वक्त HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड ईएमआई इस्तेमाल पर 1000 रुपए की तुरंत छूट है। इसके अलावा कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड EMi लेनदेन पर 10% की तत्काल छूट मिलती है।

POCO M4 5G पर ऑफर्स

पोको कंपनी के इस 5G फोन पर बहुत ही लाजवाब एक्सचेंज ऑफर रखा गया है। पुराने मोबाइल फोन की अदला-बदली पर फ्लिपकार्ट 13450 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट देता है। इसके बाद POCO M4 5G स्मार्टफोन की कीमत बेहद ही कम हो जाती है। अगर कोई ग्राहक पोको के इस 5G हैंडसेट को ईएमआई पर लेना चाहता है तो. POCO M4 5G को मात्र 2334 रुपए की मंथली नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकता है।

POCO M4 5G के स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट. 240Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले दी जाती है। इसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल्स का होता है, 70% NTSC Color Gamut का सपोर्ट होता है। इस 5G फोन में एंड्रॉयड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रोसेसर के तौर पर मीडिया टेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया है। POCO M4 5G का यह हैंडसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है. साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 512GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलता है।

POCO M4 5G के अन्य फीचर्स

पोको के इस 5G फोन में पीछे वाली साइड नाइट मॉड, प्रो मॉड और पोट्रेट मॉड के साथ 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा POCO M4 5G का सामने वाला कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिल जाता है। पोको का यह 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी पर चलता है। हैंडसेट में 22.5W पावर एडेप्टर और यूएसबी टाइप A-C केबल मौजूद होती है।

Leave a Comment