अब होगा मार्केट में हंगामा! ओप्पो ला रहा 16GB रैम और कातिलाना लुक वाला OPPO Reno9 PRo Plus खूबसूरत फोन, पहले ही जान ले कीमत

Whatsapp Channel
Telegram channel

OPPO Reno9 PRo Plus: स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी ओप्पो एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करती जा रही है। अब कंपनी ने अपने नए OPPO Reno9 PRo Plus शानदार स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की ठान ली है। कंपनी इसमें 16GB रैम के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट में कैमरा दे सकती है। इसके अलावा ओप्पो का यह फोन एक बेहतरीन डिजाइन के साथ तैयार किया जा सकता है। तो चलो जाने इसके कीमत, लॉन्चिंग डेट और फीचर्स के बारे में।

OPPO Reno9 PRo Plus के स्पेसिफिकेशंस

इसमें Multi-Touch कैपेसिटी वाली 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सेल का दिया जा सकता है। इसके अलावा इस 5जी फोन में 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। ओप्पो रेनो 9 प्रो प्लस के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 प्लस Gen 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही ओप्पो का ये धांसू फोन 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ कलर ओएस एंड्राइड v13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है।

OPPO Reno9 PRo Plus
OPPO Reno9 PRo Plus

OPPO Reno9 PRo Plus का कैमरा

हाल ही में लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो के इस न्यू 5G फोन में पीछे की साइड एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल (f/1.8 Aperture) वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) मेक्रो कैमरा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। ऑटो फोकस के साथ 32 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) का सेल्फी कैमरा सामने की साइड में मौजूद हो सकता है।

यह भी पढ़ें: OPPO F23 5G लल्लनटॉप स्मार्टफोन की सेल हुई शुरू, अमेजॉन दे रहा मात्र 1194 रुपए EMI पर खरीदने का मौका, जाने विस्तार से

OPPO Reno9 PRo Plus की बैटरी

इसे लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए इसमें 4700mAh की धाकड़ बैटरी दी जा सकती है। साथ ही इसमें 80 वोल्टेज का सुपरवुक चारजर जोड़ा जा सकता है जिससे मात्र 32 मिनट में फोन 100% तक चार्ज हो जाएगा।

OPPO Reno9 PRo Plus रिलीज डेट और कीमत

ओप्पो रेनो 9 प्रो प्लस फोन की रिलीज डेट और कीमत को लेकर कंपनी ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की एक्सपेक्टेड प्राइस 45,790 रुपए के आसपास में हो सकती है। इस पावरफुल फोन को ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment