OPPO कंपनी नए साल पर अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार मोबाइल लेकर आइए है जिसका नाम Oppo Reno 7 5G है जिसको न्यू ईयर एडिशन नाम दिया गया है हाल ही में ओप्पो कंपनी ने ओप्पो रेनो 5G का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था लाल रंग में होने के कारण ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है इसे अभी चीन में पेश किया गया है इसे चीनी कंपनी ने Oppo Reno 7 5G New Year Edition नाम दिया गया है और दूसरे देशों में कब तक लॉन्च होगा यह पुष्टि नहीं की गई है ओप्पो रिनो 7 5जी एक शानदार मोबाइल है
Oppo Reno 7 5G की कीमत
ओप्पो रेनो 7 5G और वनीला ओप्पो रेनो 7 5जी की कीमत एक समान है इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNy 2699 (लगभग ₹31800) और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 2999 (लगभग ₹35400) और 12gb प्लस 256gb स्टोरेज CNY 3299 (लगभग ₹38900) है इसे कंपनी ने नया लुक दिया है जिसका रंग लाल है जो लोगों को आकर्षित कर रहा है
ALSO READ:http:Honor magic V फोल्डेबल फोन ! 10 जनवरी को लांच होने जा रहा है
Oppo Reno 7 5G का कैमरा
इसमें बैक साइड में टिपल कैमरे दिए गए हैं इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है और इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है और इसमें एक शानदार लेस दिया गया है 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है इसमें 32 मेगापिक्सल का सामने का कैमरा है ओप्पो रेनो 7 5G मैं 4500MAh की शानदार बैटरी दी गई है 60 वोल्टेज फलेश चार्जिंग के साथ मिलेगा यह मोबाइल वैसा ही मोबाइल है जो नवंबर में लांच किया गया था इस मोबाइल में 6.42 इंच का फुल स्क्रीन दिया गया है इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल का है 90hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है विवो पर पोस्ट के द्वारा ओप्पो ने उल्लेख किया है इसमें बैक पैनल पर टाइगर लोगों को उकेड़ा क्योंकि 2022 को चीन में टाइगर का साल माना जाता है एक स्पेशल कलर में आता है इस मोबाइल में एक टाइगर लोगो लगा है