Nubia Red Magic 8 Pro 5G: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Nubia ने अपने नए Nubia Red Magic 8 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में आज यानी 9 मार्च 2023 को अधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन वनप्लस और शाओमी जैसे स्मार्टफोंस को टक्कर देगा। कंपनी ने इस बार अपने नए स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ कई नए फीचर्स का सपोर्ट दिया है तो चलिए इस 5G फोन के स्पेसिफिकेशंस, कैमरा फीचर्स, बैटरी परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Nubia Red Magic 8 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने इस फोन को 6.8 इंच की एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसका रेजोल्यूशन 1116 x 2480 पिक्सल दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले में 120 Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1300nits की पिक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिलता है।
रेड मैजिक 8 प्रो 5G को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ मिनरल ग्लास का सपोर्ट देखा जा सकता है। इस फोन का वजन लगभग 228 ग्राम है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
शानदार कैमरा फीचर्स के साथ आता है Red Magic 8 Pro 5G
इस दमदार स्मार्ट फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल जाता है। इस फोन में LED फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ 30fps, 60fps और 120fps पर HD वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5G स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:Tecno Spark 9: मात्र 454 रुपए की कीमत में मिल रहा यह 6GB रैम और 5000mAh पहाड़ जैसी बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन
Nubia Red Magic 8 Pro 5G: दमदार बैटरी लाइफ
इस फोन की बैटरी की बात करें तो इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो कि 80W के क्विक और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने में सक्षम होती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 35 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी Type-C पोर्ट की सुविधा दी गई है।
फोन में डबल सिम स्लॉट, वाईफाई, ब्लूटूथ v5.3, 3.5mm रेडियो जैक और जीपीएस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के तौर पर कंपनी ने इस फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप, Accelerometer और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी दिया है।
Nubia Red Magic 8 Pro 5G Price
इस स्मार्टफोन को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 47,590 रुपए रखी गई है जल्द ही इस स्मार्टफोन को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।