PM Ujjwala Yojana: मोदी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई-नई स्कीम्स लेकर आ रही है। देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके इसके लिए केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की है। भारत देश में महिलाओं को पुरुषों से कम समझ जाता है लेकिन मोदी सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके और समाज में आत्मनिर्भर बन सके। चलिए डिटेल से जानते हैं कि किस योजना के तहत महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा है और कौन-कौन अप्लाई कर सकता है।
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
भारत देश में महिलाओं के लिए घर-घर शौचालय, महिला छात्रावास, बेटी पढ़ाओ योजना, बेटी बचाओ, महिला शक्ति केंद्र, महिला हेल्पलाइन योजना जैसी कई योजनाएं चलाई जा रही है। ऐसे ही एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है जिसे सरकार ने महिलाओं के लिए 1 में 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए रसोई के सिलेंडर उपलब्ध करवाती हैं। अब देश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की घोषणा की गई है इस योजना के तहत मोदी सरकार देश की महिलाओं को 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन केस कनेक्शंस को अगले 3 साल में महिलाओं को उपलब्ध कराए जाएंगे।
कौन-कौन उठा सकते हैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ
इस योजना का लाभ केवल वहीं महिलाएं उठा सकती हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ केवल BPL कार्डधारकों को ही मिलेगा। यदि आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है। और साथ ही आपके परिवार की आय 27 हजार रुपए से कम होने चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Update: किसानों की बड़ी मुसीबत, 15वीं किस्त के 2 हज़ार चाहिए तो 30 सितंबर से पहले करवाना होगा ये काम
उज्ज्वला योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले https//popbox.co.in/pmujjwalayojana/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां पर आपको डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन का चयन करना है।
- उसके बाद अपने नजदीकी कैसे एजेंसी पर जाकर इसे जमा करवाना होगा।
- इसके बाद आपसे जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएं जैसे फोटो और राशन कार्ड मोबाइल नंबर आदि इन्हें दर्ज कर देना है।
- उसके बाद जब आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाता है तो आपको नया कनेक्शन दे दिया जाएगा।