Lava Agni 3 5G: हाल ही में लावा कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G को भारत में पेश किया है। अब कंपनी अपने एक और नए Lava Agni 3 5G स्मार्टफोन को लेकर काम कर रही है। इस फोन को भी लावा कंपनी बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लांच कर देगी। लावा अग्नि 3 5G में कंपनी 8GB रैम और 67W फास्ट चार्जर वाली 5000mAh की बैटरी दे सकती है। तो आइए लावा ब्रांड के इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट कीमत और फीचर्स को डिटेल में जानते हैं।
Lava Agni 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
इस नए 5G फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v5 प्रोटेक्शन और 6.67 इंच की पंच होल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। लावा अग्नि 3 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर का सपोर्ट दिए जाने की संभावना है। लीक हुई रिपोर्ट की मानें तो यह फोन एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। 8GB वर्चुअल रैम के साथ एक TB तक एक्सपेंडेबल 128GB इंटरनल मेमोरी मिल सकती है।
Lava Agni 3 5G का कैमरा और बैटरी
लावा कंपनी के इस 8GB रैम वाले हैंडसेट में 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैट्री मिलने की संभावना है। इसके साथ ही 67 वोल्टेज के फास्ट विद चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। अगर बात करें लावा अग्नि 3 5G के कैमरा फीचर्स की तो इसे 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा. 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा शामिल किया जा सकता है। स्वयं की बेहतरीन फोटो खींचने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Lava Agni 3 5G की कीमत और लॉन्च डेट
अफवाहों की माने तो लावा अग्नि 3 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट कि भारतीय मार्केट में कीमत करीब 21,990 रुपए रख सकते हैं। साथ ही बात करें इसके लॉन्चिंग डेट के बारे में तो इसकी एक्सपेक्टेड लॉन्चिंग डेट 4 अगस्त 2023 बताई जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से Lava Agni 3 5G की रिलीज डेट और कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।