KODAK Mini Shot 3 Retro: अगर आप भी एक ऐसा कैमरा खरीदने की सोच रहे हैं जो पलक झपकते ही आपकी फोटो प्रिंट करके दे देता है तो KODAK Mini Shot 3 Retro इंस्टेंट कैमरा आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अमेजॉन पर इस कैमरे को बहुत ही तगड़े डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है। तो चलिए इस इंस्टेंट प्रिंटर कैमरे पर मिल रहे शानदार डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानते हैं।
KODAK Mini Shot 3 Retro: डिस्काउंट ऑफर
हम आपको बता दें कि अगर आप इस कोडक मिनी शॉट 3 रेट्रो कैमरे को मार्केट में खरीदने जाते हैं तो आपको इसकी असली कीमत 21,999 रुपए बताई जाती है लेकिन अगर आप इस कैमरे को अमेजॉन से खरीदते हैं तो आपको अमेजॉन पर चल रहे ऑफर के तहत इस कैमरे पर 39% का शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है यानी कि इस इंस्टैनटप्रिंट कैमरे को आप 21,999 रुपए की बजाय केवल 13,394 रुपए की कीमत में खरीदकर अपने घर ले जा सकते हैं।
KODAK Mini Shot 3 Retro: EMI ऑफर
इतना ही नहीं, अगर आप KODAK के इस कैमरे को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 1 साल की मात्र ₹640 नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। अमेजॉन पर आप इस कैमरे को वाइट और येलो कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इस कैमरे को खरीदते समय बैंक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इस पर 500 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy F23: सैमसंग का यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला 5G फोन मिल रहा मात्र 763 रुपए में, फटाफट उठा लें इस धांसू
डील का फायदा
KODAK Mini Shot 3 Retro: स्पेसिफिकेशंस
कोडक मिनी शॉट 3 रेट्रो कैमरे के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह एक बिल्ट इन फोटो प्रिंटर वाला डिजिटल कैमरा है जिसकी मदद से आप फोटो क्लिक करने के बाद उसे प्रिंट भी कर सकते हैं और उसे डिलीट भी कर सकते हैं। इसमें आपको इंस्टेंट कैमरे के साथ, ब्लूटूथ के माध्यम से अपने फोन की गैलरी से 2×3 फोटो को प्रिंट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
शानदार फोटो क्वालिटी
अगर बात करें कोडक मिनी शॉट 3 रेट्रो की फोटो क्वालिटी की तो इसमें 4Pass टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिसकी मदद से यह कैमरा आपको कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो प्रिंट करके दे देता है। आप इस कैमरे से बॉर्डर टाइप और बॉर्डर लेस फोटो भी खींच सकते हैं और इस कैमरे से खींची गई फोटो बहुत ही शानदार और HD क्वालिटी में आती है। इस कैमरे के अंदर आपको फोटो क्लिक करने के लिए 8 Sheets मिलती हैं।
एप्लीकेशन की मदद से खींचे फोटो
हम आपको बता दें कि अगर आप बेहतरीन और एचडी क्वालिटी में फोटो खींचना चाहते हैं तो आप कोडक फोटो प्रिंटर एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन का उपयोग करके आप फिल्टर, फ्रेम आदि लगा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको इंस्टेंट फोटो क्लिक करने के बहुत काम आता है।