Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Kirana Store: जब हम अपने घर पर होते हैं या किसी रिश्तेदार के घर पर जाते हैं तो हमें नहीं पता होता है कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। यदि हमें अपने घर का सामान खरीदना है और हम नहीं जानते कि हमारे सबसे पास की किराने दुकान कब तक खुली रहेगी और यह जानने के लिए हम इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।
अगर आप किसी रिश्तेदार के घर जाते हैं तो आपको वहां पर यह नहीं पता होता है कि आपके रिश्तेदार के घर के पास किराने की दुकान कहां है और सबसे पास वाली किराने की दुकान कब तक खुली रहने वाली है और इस वजह से आप लोगों को बहुत परेशानी होती है इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको “सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी” यह पता करने के कई तरीके बताने वाले हैं।
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी | Kirana Store Near Me
अगर आप भी जाना चाहते हैं कि आप के सबसे पास की किराना दुकान कहां है और आप के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी, तो इसके लिए हम आपको नीचे कुछ Steps बता रहे हैं जिनके माध्यम से आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हो कि आपके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी –
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना होगा।
Step 2 इसके बाद आपके सामने सर्च करने का ऑप्शन आएगा उसमें आपको सर्च करना होगा कि “सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी”।
Step 3 फिर आपको नीचे कुछ किराने की दुकान देंगी। उनमें से एक किराने की दुकान को Select कर लेना है।
Step 4 Select करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Step 5 यहां पर आपको नीचे की तरफ Open And Closes का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
Step 6 जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यह दुकान कब तक खुली रहेगी इसका पूरा शेड्यूल देखने को मिल जाएगा।
गूगल असिस्टेंट से जाने सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
गूगल असिस्टेंट की सहायता से भी आप यह बड़ी आसानी से जान सकते हैं कि आपके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी, लेकिन आपको यह नहीं पता है कि गूगल असिस्टेंट से सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह कैसे पूछे और गूगल असिस्टेंट आपको इस सवाल का कैसे जवाब देगा, तो हम नीचे कुछ Steps बता रहे हैं जिन्हें Follow करके आप गूगल असिस्टेंट से जान सकते हैं कि आपके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
Step 1 इसके लिए आपको अपने मोबाइल के होम बटन को Long Press करके रखना होगा जिससे आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा।
Step 2 या फिर आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन को भी ओपन कर सकते हैं।
Step 3 गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के बाद आपको इसमें बोलना होगा कि “सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी”।
Step 4 इसके बाद आपको गूगल असिस्टेंट आपके आसपास की कुछ किराने की दुकानें दिखाएगा।
Step 5 इनमें से आपको किसी एक किराने की दुकान पर क्लिक करना होगा।
Step 6 जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
Step 7 इसके बाद आपको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल करना होगा और Open And Closes वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 8 इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपके सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह देखने को मिल जाएगा।
सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ | Directions To The Closest Grocery Store
अगर आपको घरेलू सामान खरीदने के लिए अपने पास की किराना दुकान पर जाना है लेकिन आपको आपके सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता नहीं मालूम है तो आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके आपके सवाल “सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ” का जवाब पा सकते हो –
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की लोकेशन को ऑन कर लेना है।
Step 2 अब आपको अपने मोबाइल में Google Maps एप्लीकेशन को ओपन करना है।
Step 3 इसके बाद आपको सर्च का ऑप्शन दिखाई देगा आपको यहां पर “सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ” यह सर्च कर लेना है।
Step 4 उसके बाद आपको एक लाल रंग की गोल आकार की बिंदु दिखाई देगी। वही आपकी सबसे पास की किराना दुकान है।
Step 5 इस दुकान तक पहुंचने के लिए आपको नीचे Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 6 क्लिक करने के बाद आपको आपके सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता मिल जाएगा।
FAQ’s:- Kirana Store Near Me
Q.1. किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
Ans. आप के सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी इसका जवाब आप Google Maps की सहायता से आसानी से जान सकते हैं।
Q.2. सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है?
Ans. अगर आप गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं कि सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है तो गूगल असिस्टेंट आप को बड़ी आसानी से बता देता है कि आप के सबसे पास की दुकान कौन सी है।
Q.3. क्या हम Google Maps की सहायता से सबसे पास की किराना दुकान तक पहुंच सकते हैं?
Ans. जी हां, आप Google Maps की सहायता से बड़ी आसानी से सबसे पास की किराना दुकान तक पहुंच सकते हैं।
- Aaj Ka Mausam | आज का मौसम कैसा रहेगा 2023
- Main Kahan Hun | मैं कहां हूं
- Google Mera Naam Kya Hai | अब गूगल भी बताएगा आपका नाम क्या है
- सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है | Sabse Pass Ki Dava Ki Dukaan Kahan Hai
- Film Director Kaise Bane | फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है | 2023 के Best फिल्म डायरेक्टर कोर्स
निष्कर्ष: –
हमने आपको ऊपर जिन भी तरीकों के बारे में बताया है इन तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक अच्छा सा मोबाइल होना चाहिए और उस मोबाइल में नेटवर्क उपलब्ध होना चाहिए तभी आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस लेख में हमने “सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी” पता करने के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आपके सवाल “सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ” का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें।