iQOO Neo 7 SE : भारत में लॉन्च हुआ दमदार प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

विस्तार – स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQOO ने चीन में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO Neo 7 SE को मार्केट में लॉन्च कर दिया है और बहुत जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी पेश कर दिया जाएगा। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए मार्केट में एक के बाद एक स्मार्टफोन को पेश कर रही है। iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन भारत का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसके अंदर प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट (Mediatek dimencity 8200 chipset)का इस्तेमाल किया है।

यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज (mid-range) स्मार्टफोन है जिसमें हाई रिफ्रेश रेट और तगड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओएस 3.0 का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को इलेक्ट्रॉनिक ब्लू, स्टार ब्लैक और गैलेक्सी कलर ऑप्शन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के अंदर बहुत से कमाल के फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए इसके कैमरा, स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं-

iQOO Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशंस (iQOO Neo 7 SE Specifications)

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें 6.78 इंच का सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले (AMOLED Display) दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल दिया गया है। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ( 120Hz refresh rate) और 20:9 के एस्पेक्ट रेशियों के साथ आता है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में पीछे की ओर स्क्वायर कैमरा आईलैंड दिया गया है। ऑडियो फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में 3 डाइमेंशनल स्टीरियो स्पीकर (dimensional stereo speaker) दिए गए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओएस 3.0 का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : iQoo Neo 7 : 20 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 5000mah की तगड़ी बैटरी के साथ शानदार फीचर्स

iQOO Neo 7 SE के कैमरा फीचर्स (iQOO Neo 7 SE Camera Sensor )

इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.3 (Bluetooth 5.3), डुअल-बैंड Wi-Fi, एनएफसी (NFC) और जीपीएस (GPS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन प्रोसेसर (iQOO Neo 7 SE Processor)

iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन भारत का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसके अंदर प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट (Mediatek dimencity 8200 chipset)का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में Funtouch OS 13 के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा सिक्योरिटी के तौर पर इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (in display fingerprint scanner) और एआई फेस अनलॉक (AI face unlock) जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें : IQOO 9 Pro स्मार्टफोन 5 जनवरी को लांच होने जा रहा है 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ

iQOO Neo 7 SE की कीमत (iQOO Neo 7 SE Price)

आपको बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी पेश कर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2099 (लगभग 24,800 रुपए) , 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (लगभग 27,100 रुपए), इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (लगभग 29,500 रुपए) रखी गई है। जबकि इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2799 (लगभग 33,000 रुपए) और साथ ही इसके 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2899 (लगभग 34,200 रुपए) रखी गई है,

Leave a Comment