8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरीअंट वाले Infinix Zero 5G TURBO फोन की कीमत में हुई कटौती, फ्लिपकार्ट दे रहा 28% तक का डिस्काउंट

Infinix Zero 5G TURBO: इंफिनिक्स कंपनी ने 2 महीने पहले ही इस फोन को भारतीय मार्केट में लांच किया था। अब कंपनी इस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Infinix Zero 5G TURBO फोन पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस फोन बहुत ही सस्ती प्राइस में खरीद कर घर ले जाने का मौका दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं इंफिनिक्स के इस धांसू फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में।

Infinix Zero 5G TURBO पर डिस्काउंट

इस फोन की भारतीय मार्केट में असली कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। फ्लिपकार्ट पर 28% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद फोन को 17,999 रुपए की कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही इस इंफिनिक्स जीरो 5 टर्बो फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान पर 5% तक का कैशबैक मिलता है।

Infinix Zero 5G TURBO
Infinix Zero 5G TURBO

Infinix Zero 5G TURBO पर ऑफर्स

अगर आपके पास फिलहाल अभी इतने पैसे उपलब्ध नहीं है कि आप इंफिनिक्स जीरो 5 टर्बो फोन को पूरे पैसे देकर खरीद सके। इसलिए आप इसे 3000 रुपए EMI पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप अपने पुराने मोबाइल को फ्लिपकार्ट पर बदलवाते हैं तो पुराने फोन के बदले 16650 रुपए की एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब फ्लिपकार्ट से मात्र 7,999 रुपए में खरीदें Infinix Smart 7 स्टाइलिश फोन, 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ मिल रहे कई धांसू फीचर्स

Infinix Zero 5G TURBO के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.78 इंच की 2460×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुल एचडी प्लस एलसीडी LTPS डिस्प्ले मिलती है। साथ ही 120hz रिफ्रेश रेट और 240hz टच सेंपलिंग रेट देती है। XOS 12.0 एंड्राइड v12 पर वर्क करता हैं। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। इसमें 8GB रैम मिलती है जिसे एक्सपेंड करके 13GB तक किया जा सकता है साथ ही 256GB स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा फीचर्स की बात की जाए तो Infinix Zero 5G TURBO में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50MP (f/1.6 Aperture) का प्राथमिक कैमरा, 2MP बुके कैमरा और 2MP मेक्रो कैमरा मौजूद मिल जाते हैं। 10x डिजिटल जूम के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट में सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।Infinix Zero 5G TURBO में 33W फास्ट चार्जर के साथ 5000mAh दमदार बैटरी दी जाती है।

Leave a Comment