यदि आप 2022 में मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं और आप सोच रहे कि कौन सा मोबाइल फोन ले तो आप लोगों को बता दें कि थोड़े दिनों बाद एक स्मार्टफोन लांच होने जा रहा है जिसका नाम है Honor magic v फोल्डेबल फोन दरअसल एक ट्वीट में बताया गया है कि Honor magic v फोन 10 जनवरी को लॉन्च हो सकता है चीनी कंपनी ने इसके बारे में पहले ही बता दिया था कि वह जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन पेश करेगी
फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8Gen 1 चिपसेट से लेंस होगा जो दुनिया का एक लेटेस्ट स्नैपड्रेगन चिपसेट वाला पहला फोल्टेबल फोन होगा हुवावे कंपनी ने चीन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 4G चिपसेट के साथ P50 पॉकेट फोल्डेबल फोन लांच किया था
स्क्रीन के मामले में सबसे बेस्ट
ओनर चाइना द्वारा vivo पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया गया जिसमें Honor magic v फोन के बारे में बात की गई इसमें कहा गया कि फोल्डेबल फोन की स्क्रीन सबसे अच्छी डिजाइन के साथ बाजार में लॉन्च होगी
Honor magic v फोन की कीमत
एक ट्वीट के द्वारा बताया गया कि Honor magic v 10 जनवरी को चीन में लांच होगा इससे पहले टिप्स्टर डिजिटल (@RODENT950) चैट स्टेशन ने दावा किया था कि Honor फोल्डेबल स्माटफोन क्वालकॉम स्पेन ड्रैगन 8 Gen 1 SOC द्वारा संचालित होगा आपको बता दें कि इसकी लांच कीमत CNY 10000 (लगभग 1.18 लाख रुपए)हो सकती है
ALSO READ:http://10 जनवरी को लांच होने जा रहा है ! Honor magic V फोल्डेबल फोन
यह होगी स्क्रीन की साइज
मिंग ने बताया है कि कुछ कंपनियों ने छोटी फोल्डिंग स्क्रीन बनाई है जिससे फोन को कॉल करना बड़ा मुश्किल होता है Honor magic v फोन मैं डुअल स्क्रीन रीडर इन होगी और अंदर की डिस्प्ले 8 इंच की हो सकती है और बाहर की स्क्रीन 6.5 इंच हो सकती है कुछ दिन पहले स्मार्टफोन कंपनियों ने हुवावे और Oppo ने अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च किए थे हुवावे ने P50 पॉकेट स्मार्टफोन लॉन्च किया था और OPPO ने OPPO फाइंड एन को लांच किया था