Honor 90: स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट आई सामने 200MP कैमरे के साथ आएगा भारतीय बाजारों में नजर, पहले ही जान ले कीमत और फीचर्स

Whatsapp Channel
Telegram channel

Honor 90: होनर कंपनी बहुत जल्द अपना नया Honor 90 स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में लांच करेगी। इस न्यू हैंडसेट में हॉनर कंपनी स्नैपड्रेगन 7 जैन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है। तो आओ जान लेते हैं होनर अपकमिंग फोन के फीचर्स, कीमत और रिलीज डेट के बारे में।

Honor 90 के स्पेसिफिकेशंस

इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और पंच होल डिस्पले के साथ 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले देखी जा सकती है। साथ ही 1080×2400 पिक्सल्स रेजोल्यूशन 120hz रिफ्रेश रेट 395 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी भी दी जा सकती है। होनर 90 फोन के एंड्रॉयड v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करने की उम्मीद की जा रही है। इस होनर 90 अपकमिंग फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जैन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल दिया जा सकता है।

Honor 90 का कैमरा और बैटरी

अगर बात करें होनर के इस फोन के कैमरा फीचर की तो इसमें LED फ्लैश के साथ 200 मेगापिक्सल (f/1.8 Aperture) वाइड एंगल मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल (f/2.2 Aperture) अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल (f/2.4 Aperture) मैक्रो कैमरा मौजूद हो सकता है। 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी सूटर कैमरा फ्रंट की साइड में खुद की फोटो खींचने के लिए दे सकते हैं। Honor 90 में 4800mAh की लिथियम पॉलीमर धाकड़ बैटरी 120W फास्ट चार्जर से पावर्ड की जा सकती है।

Honor 90 स्मार्टफोन कीमत और लॉन्च डेट

Honor 90 की एक्सपेक्टेड कीमत 32990 रुपए बताई जा रही है और इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर ऐसी अफवाह है की Honor 90 को 29 मई 2023 तक भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस फोन के 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध किया जा सकता है।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment