विस्तार- गूगल (Google) आज हम सबके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। यह कई तरह से हमारे सहायक के रूप में काम करता है। काम चाहे ऑफिस से जुड़ा हो या फिर कुछ सर्च करने का हो। आमतौर पर आप गूगल का ही प्रयोग करते होंगे। इसके अतिरिक्त आप गूगल मैप (Google Maps) का प्रयोग कहीं आने-जाने के लिए करते होंगे। आज के समय में गूगल का वॉइस असिस्टेंट (Voice Assistant) फीचर भी काफी पॉपुलर हो गया है। सिर्फ बोलने से ही यह हमारे कई काम कर देता है। गूगल अपने वॉइस असिस्टेंट फीचर फीचर को निरंतर स्मार्ट बनाने के प्रयास में लगा हुआ है।
गूगल (Google) अपने उपयोगकर्ताओं के लिए अक्सर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी के चलते कंपनी ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन वॉयस पार्किंग फीचर (Voice Parking Feature) प्रस्तुत किया है। इसमें उपयोगकर्ताओं को पार्कमोबाइल के साथ पार्टनरशिप के जरिए अपनी आवाज का प्रयोग करके पार्किंग के लिए पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा। आपको बता दें कि पार्टनरशिप ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में गूगल के दबाव का आधुनिक उदाहरण है। इसमें गूगल मैप्स (Google Maps) में बाइकिंग और राइड-हेलिंग को शामिल करना है। इसमें एक डिजिटल को आगे बढ़ाना और वाहनों में अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को इंटीग्रेट करने के लिए व्हीकल मेकर्स के साथ काम करना संयोजित है।
गूगल की मदद से वाहन पार्क (Park Vehicles) करना अब बहुत सहज हो जाएगा। गूगल का वॉयस पार्किंग फीचर जितना सीधा लगता है उतना ही आसान है। हालांकि, पार्कमोबाइल (ParkMobile) के साथ इस साझेदारी की पहुंच अभी परिसीमित है। ऐसे में अगर ये सिग्नल मिलता है कि क्या आने वाला है, तो गूगल (Google) कुछ ही समय में पार्टनर्स को जोड़ देता है।
यह भी पढ़ें : WhatsApp New Features! अब कर सकेंगे किसी की भी कॉल को रिकॉर्ड
गूगल (Google) को ये बोलते ही आ जाएगा पेमेंट का विकल्प
गूगल की यह विशेषता बेहद ही काम की है। जब भी आप अपनी व्हीकल को पार्क करने जाएंगे, तो आपको गूगल को बस यह बोलना होगा, हे गूगल, पार्किंग के लिए पेमेंट कर रहे हैं (Hey Google Parking K Liye payment kar rahe hain)। जिसके बाद आपको फोन से पेमेंट करने के लिए गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) द्वारा दिये गए निर्देशों को फॉलो करना होगा।
आपको बता दें कि गूगल पे (Google Pay) आपकी आवाज सुनने के बाद ट्रांजैक्शन का संचालन करता है। इस फीचर के जरिए एंड्रॉयड अपग्रेड उपयोगकर्ताओं को ये ढूंढने में सहायता मिलेगी कि कितना समय शेष बचा है। जिसके बाद ही वॉयस कमांड (Voice Command) के साथ समय जोड़ा जाएगा। गूगल (Google) को कमांड देकर आपको सिर्फ यह कहना होगा, ‘हे गूगल, पार्किंग स्टेटस’ या ‘हे गूगल, एक्सटेंड पार्किंग’। गूगल का यह फीचर पार्किंग से जुड़ी दूसरी चीजों में भी सहायता करेगा।
ये लोग कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल
यह सुविधा केवल “अमेरिका में 400 से ज्यादा शहरों में पार्कमोबाइल स्ट्रीट पार्किंग ज़ोन में उपलब्ध है।” लेकिन आने वाले दिनों में गूगल (Google) को और अधिक कंपनियों के साथ भागीदारी करने की उम्मीद है। यह विकल्प आने वाले समय में सभी उपयोगकर्ता के लिए मौजूद होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, एक नया स्क्रीन टाइम विजेट भी मिलेगा
जो आपको उन तीन एप्लिकेशन की एक झलक देने में सहायता करेगा जो आप हर दिन सबसे ज्यादा यूज करते हैं। डिजिटल वेलबीइंग को खोलने के लिए बस विजेट पर टैप करना होगा, जहां आपको अपनी डिजिटल आदतों को बेहतरीन बनाने के कुछ विकल्प मिलेंगे, जैसे आपके ऐप्स के लिए दैनिक टाइमर, फोकस और बेडटाइम मोड। इस लेख में आपने आज जाना कि कैसे आप अब एक आवाज़ से पार्किंग पेमेंट कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : Android फोन का पैटर्न कैसे तोड़े: ऐसे तोड़े पेटर्न अनलॉक