TVS Apache RTR 310: टू व्हीलर बाइक बनाने वाली कंपनियों में टीवीएस एक पॉपुलर कंपनी बनती जा रही है। टू व्हीलर कंपनी TVS मार्केट में अपनी नई-नई बाइक्स लॉन्च करती रहती है। अब कंपनी ने अपनी एक और नई TVS Apache RTR 310 बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टीवीएस कंपनी की इस न्यू Apache बाइक को बहुत ही धांसू लुक के साथ डिजाइन किया गया है। TVS कि यह न्यू बाइक नई केटीएम 390 ड्यूक, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और अपकमिंग यामाहा एमटी-03 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर दे रही है। तो लिए TVS की इस न्यू बाइक के बारे में सभी डिटेल्स जानते हैं।
TVS Apache RTR 310 की मार्केट में कीमत
TVS की इस नई शानदार बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.43 लाख से 2.64 लाख रुपए तक रखी गई है। इसमें आपको बिल्ट टू ऑर्डर (BTO) तीन किटो में देखने को मिल जाते हैं जिनमें डायनेमिक किट, डायनेमिक प्रो किट और सेपांग ब्लू शामिल है। बात करें अगर इनकी कीमत की तो इनकी कीमत कम से 18000 रुपए, 22000 रुपए और10000 रुपए रखी गई है। TVS Apache RTR 310 शानदार बाइक आपको तीन कलर वेरिएंट्स में मिल जाती है जिनमें और आर्सेनिक ब्लैक, फ्यूरी येलो और आर्सेनल ब्लैक कलर वेरिएंट मौजूद है।
TVS Apache RTR 310 बाइक का इंजन
बात करें अगर इस टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक के इंजन की तो इसमें कंपनी ने 4 वाल्व वाला 312.2 CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो की लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह इंजन 34PS की मैक्सिमम पावर के साथ 27.3nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है। टीवीएस की इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट दिया गया है। बात की जाए अगर इस टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 बाइक के स्पीड की तो इस बाइक को 150 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से चला सकते हैं और साथ ही यह बाइक मात्र 2.81 सेकंड में 0- 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
यह भी पढ़ें:
Toyota Rumion: अब खरीदो टोयोटा की बहुत ही कम कीमत वाली 7 सीटर कार, फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने
TVS Apache RTR 310 बाइक के अन्य फीचर्स
TVS कि इस शानदार बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको आपको 5 राइट मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सीट, क्रूज कंट्रोल और डायनामिक हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके साथ ही इस शानदार बाइक में डायनेमिक ट्विन टेल लैंप, रेस ट्यूंड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।