Lava Yuva 2: आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन आते रहते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए लावा कंपनी ने भी अपना एक और स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जिसकी कीमत भी काफी कम है। अगर आप भी एक सस्ता सा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप लावा का यह शानदार स्मार्टफोन खरीद सकते हो। हाल ही में लॉन्च हुए लावा के इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आइए जानते हैं लावा कंपनी के इस स्मार्टफोन में और क्या फीचर्स दिए गए हैं।
Lava Yuva 2 स्मार्टफोन की कीमत
लावा के इस स्मार्टफोन की कीमत जिसमें 3GB रैम और 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है उसकी कीमत 7,999 रुपए है। लावा का यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें ग्लास ब्लू, ग्लास ग्रीन, ग्लास लेवेंडर आदि कलर ऑप्शन में मिल जाएगा।
Lava Yuva 2 स्मार्टफोन का प्रोसेसर और डिस्प्ले
लावा के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। लावा के स्मार्टफोन में वॉटर ड्रॉप नोज डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 के साथ 270 PPI पिक्सल डेंसिटी मिल जाती है। बात की जाए इसके प्रोसेसर के तो इसमें Unisoc T606 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस हैंडसेट में आपको 3GB रैम और 64GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: महंगे स्मार्टफोंस को मार्केट से भगाने आया Motorola का 50MP कैमरे वाला धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ ₹9999
Lava Yuva 2 स्मार्टफोन में कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी
लावा कंपनी के इस न्यू स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते हैं जिसमें से 13 मेगापिक्सल का f/1.8 Aperture के साथ प्राइमरी कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में HDR का सपोर्ट भी मौजूद है। फोन के आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का स्क्रीन फ़्लैश लाइट के साथ सेल्फी कैमरा दिया गया है। लावा कंपनी के इस हैंडसेट में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मौजूद है।