Infinix GT 10 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां एक दूजे को टक्कर देने के लिए हर दिन कोई ना कोई स्मार्टफोन मार्केट में उतरती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुई Infinix कंपनी ने अपना Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इंफिनिक्स कंपनी का यह स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है जो बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च हुआ है इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। साथ में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 MT 6893 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है।
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत
इंक्रीज कंपनी ने इस 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 19,999 रुपए के अंदर मार्केट में उतारा है। फोन Cyber Black, Mirage Silver कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है Infinix का यह 5G स्मार्टफोन वाटरप्रूफ स्मार्टफोन है जिसमें IP53 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग दी गई है।
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर
इंफिनिक्स के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 2460×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन मिलता है। infinix के इस फोन में 900 nits ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में आपको पंच होल डिस्पले के साथ 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल किया गया है। इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 MT 6893 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल जाता है। यह स्मार्टफोन Android v13 XOS ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर चलने वाला है इसे स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स और बैटरी परफॉर्मेंस
Infinix के इस न्यू स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाते हैं। जिसमें से 108 मेगापिक्सल का f/1.75 Aperture के साथ वाइड एंगल प्रायमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का f/2.4 Aperture के साथ मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का f/2.4 के साथ डेप्थ कैमरा शामिल किया गया है। इस स्मार्टफोन के सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का f/2.45 Aperture के साथ वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा सेल्फी खींचने के लिए मिल जाएगा। इंफिनिक्स के इस 5G हैंडसेट को पावर देने के लिए 45 वोल्टेज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी शामिल की गई है।