Royal Enfield Gasoline 2023: टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी आए दिन मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक पेश करती रहती है। आप देख सकते हैं जिस प्रकार से टू व्हीलर कंपनियां अपने आप को चेंज करके इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में चेंज कर रही है। ऐसी चीज को देखते हुए रॉयल कंपनी ने मार्केट में Royal Enfield Gasoline इलेक्ट्रिक बाइक पेस करने का फैसला किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर लगातार काम कर रही है ताकि इस को जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सके।
Royal Enfield Gasoline 2023
हाल ही में टू व्हीलर बनाने वाली बेंगलुरु कंपनी ने इंटरेस्टिंग इलेक्ट्रिक बुलेट जैसा एक वाहन बनाया है जिसका नाम कंपनी ने Gasoline रखा है। आने वाली रॉयल की न्यू बाइक को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए रॉयल कंपनी ने बेंगलुरु बाइक कंपनी को कहा है। इसी कंपनी ने रॉयल कंपनी की Royal Enfield Gasoline को भी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट किया है।
Royal Enfield Gasoline इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
मीडिया की खबरों से पता चला है कि रॉयल कंपनी ने रॉयल बुलेट को कस्टमाइज करके इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील किया है। बात की जाए इसके फीचर्स की तो इसमें दो मोड़ दिए गए हैं, पहला मोड़ रेगुलर मोड मिलता है। इसके अंदर रॉयल बाइक की रेंज 90 किमी तक मिलती है। सेकंड मोड की बात करें तो इसमें इकोनामी मोड भी दिया गया है। जिसके अंदर इस बाइक की रेंज 100 किमी से भी कहीं ज्यादा होती है। बाइक में 5KW क्षमता वाली शानदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: OLA और Activa को मार्केट से दूर करने के लिए लांच हुआ, Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने डिटेल्स
इस कंपनी ने Royal Enfield Gasoline बाइक को कुछ नया लुक दिया है। चेंजिंग के बाद इसका लुक बहुत ही शानदार दिखाई दे रहा है। इस बाइक को मॉडिफाई करने के लिए 3 इंच लंबे चेसिस का उपयोग किया गया है एक फ्यूल टैंक का इस्तेमाल भी किया गया है ताकि इस बाइक को बहुत ही शानदार बनाया जा सके।