Honda SP 160: हौंडा कंपनी आए दिन मार्केट में स्कूटर और मोटरसाइकिल लॉन्च करते रहती है। अब हौंडा कंपनी बहुत जल्द जापानी ब्रांड Honda SP 160 बाइक को लॉन्च करेगी। होंडा कंपनी की बाइक हो या स्कूटर दोनों को लोग काफी पसंद करते हैं। यह बाइक होंडा कंपनी की प्रीमियम बाइक हो सकती है हौंडा कंपनी इसमें ब्रेकिंग हार्डवेयर दे सकती है। हौंडा कीजिए बाइक यूनिकॉर्न पर आधारित हो सकती है। हौंडा कंपनी इस बाइक को कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी आइए देखते हैं इस न्यू होंडा बाइक में कंपनी और क्या-क्या फीचर्स दे सकती है।
Honda SP 160 बाइक के फीचर्स
Honda कि इस अपकमिंग बाइक में 162.7 CC सिंगल इंजन सिलेंडर देखने को मिल सकता है। यह इंजन एयर कूल्ड इंजन के साथ आ सकता है। इस बाइक में 162.7 CC के इस इंजन में 7500RPM के ऊपर 12.9 BHP पावर 5500RPM पर 14 NM का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस बाइक में हमें अलग-अलग प्रकार के ब्रेकिंग हार्डवेयर देखने को मिल सकते हैं इसके अलावा यह बाइक एक प्रीमियम बाइक हो सकती है।
Honda SP 160 बाईक की डिजाइन
बात की जाए इस हौंडा की बाइक डिजाइन की तो इस हौंडा बाइक की डिजाइन काफी अच्छी हो सकती है देखा जाए तो इस बाइक की डिजाइन Honda SP 125 कि जैसी दिखाई दे रही है। बात की जाए इस होंडा की कलर ऑप्शन की तो इसमें हमें हौंडा कंपनी कई सारे अलग-अलग कलर दे सकती है।
यह भी पढ़ें: Tata ला रही CNG कार! 6.58 लाख में मिल जाएगा 26KM तक का माइलेज, मिलेगी Alto जैसी बड़ी कारों को टक्कर
Honda SP 160 बाइक की लॉन्चिंग डेट और कीमत
हम आपको बता दें कि हौंडा कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक हुई रिपोर्ट का मानना है कि यह बाइक अगले महीने लांच की जा सकती है जिसकी expected प्राइस 1 लाख 50 हजारों रुपए के लगभग होने वाली है जिसको हौंडा कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाएगा हौंडा कंपनी इस बाइक की कीमत को ज्यादा या कम कर सकती है।