OPPO F23 Pro: मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो आप अपना एक और शानदार स्मार्टफोन भारत में रिलीज करने वाली है। हम बात कर रहे हैं OPPO F23 Pro की। इस फोन को ओप्पो कंपनी झक्कास फीचर्स और मिड रेंज स्मार्टफोन के तौर पर पेश करेगी। यही स्मार्टफोन क्वालकॉम 695 प्रोसेसर के साथ आएगा जो कि स्नैपड्रेगन होगा। तो चलिए ओप्पो F23 प्रो स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस को हम नीचे बारीकी से जानते हैं।
OPPO F23 Pro की डिस्प्ले और प्रोसेसर
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो के इस नए फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की पंच होल 580 निट्स एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। ओप्पो के नए फोन में क्वालकॉम 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाने वाला है जो कि स्नैपड्रेगन होगा। ओप्पो F23 Pro मैं 8 जीबी की रैम होगी और साथ ही 128GB स्टोरेज एंड्राइड v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा।
OPPO F23 Pro का कैमरा और चार्जर
इस ओप्पो फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे सेट किए जा सकते हैं। जिसमें 64 मेगापिक्सल मुख्य कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट होने के चांस है। इसमें पीछे की साइड एलईडी प्लेस और ऑटोफोकस भी सेट किया जा सकता है। इसके साथ ही ओप्पो F23 प्रो शानदार स्मार्टफोन में 32MP का झक्कास कैमरा फ्रंट में सेल्फी के लिए मिल सकता है। इसके अलावा बात करें बैटरी की तो इसमें लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी रखी जा सकती है। 67 वोल्टेज का Super VOOC चार्जर मिलेगा।
OPPO F23 Pro की संभावित कीमत और लॉन्चिंग डेट
हालांकि ओप्पो के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन अफवाहों पर आधारित है। लेकिन ऐसी उम्मीद है की OPPO F23 Pro स्मार्टफोन 16 जून 2023 को भारत में दस्तक दे सकता है। साथ ही कीमत को लेकर अफवाह है. कि 8GB रैम और 128GB वेरिएंट्स OPPO F23 Pro की संभावित कीमत ₹24,999 के आसपास होगी।