Vivo Y35: वीवो ब्रांड के स्मार्टफोंस काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ पेश किए जाते हैं। अगर आप भी विवो का एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो Vivo Y35 स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा। Vivo Y35 को Amazon पर 6,000 रुपए से भी अधिक के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। आइए फटाफट जान लेते हैं विवो वाई35 के सभी ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में:
Vivo Y35 पर डिस्काउंट
विवो का यह हैंडसेट आपको भारतीय मार्केट में 22,999 रुपए की कीमत में मिलेगा। लेकिन अगर आप इसे अमेजॉन से खरीदते हैं. तो इस पर 24% की छूट के बाद मात्र 17,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त विवो वाई35 के 8GB रैम वाले इस वैरीअंट को खरीदते समय अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% की तत्काल छूट मिल जाती है।
Vivo Y35 पर ऑफर्स
Vivo का यह हैंडसेट आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इसे EMI पर खरीदने के लिए हर महीने आपको 836 रुपए की EMI किस्त चुकानी होती है। इतना ही नहीं यदि आप इस फोन को खरीदने के लिए अपने पुराने फोन की अदला-बदली अमेजॉन पर करते हैं। तो अमेजॉन आपको पुराने फोन के बदले 16,300 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यह एक्सचेंज बोनस आपका जो पुराना वाला फोन होगा उसकी कंडीशन को देख कर दिया जा रहा है।
Vivo Y35 के स्पेसिफिकेशंस
वीवो का यह हैंडसेट वॉटर ड्रॉप नोच डिजाइन के साथ आता है। इसमें 90HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले 2408×1080 पिक्सल्स रेजोल्यूशन के साथ मिलती है। Vivo Y35 फोन एंड्राइड (12 Fountouch OS 12) ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। इस फोन में 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ 8GB+ 8GB एक्सटेंडेड रैम दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर विवो वाई35 स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 680 प्रोसेसर का सपोर्ट मिल जाता है।
यहां से खरीदें: Vivo Y35
Vivo Y35 का कैमरा
इसमें 50 मेगापिक्सल EIS ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल के बुके डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ जोड़ा गया है। खुद की फोटो खींचने के लिए आगे की ओर 16 मेगापिक्सल का HD सेल्फी सूटर कैमरा सपोर्ट मौजूद मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: मात्र 1337 रुपए की कीमत में खरीदें VIVO का 8GB रैम वाला फोन, यहां मिल रहा बंपर डिस्काउंट
Vivo Y35 की बैटरी
अगर बात करें विवो वाई35 की बैटरी परफॉर्मेंस की तो इसे पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की एक धाकड़ बैटरी और 44 वोल्टेज के फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया जाता है। अन्य फीचर्स के तौर पर Vivo Y35 में लाइट सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर फिजिकल जायरोस्कोप साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर और ड्यूल सिम जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा।