VIVO Y78 Plus: स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने एक और नये एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है। वीवो कंपनी अपने न्यू स्मार्टफोन VIVO Y78 Plus को जल्द ही भारतीय बाजार में पेश करेगी। यह विवो का एक 5G फोन होने वाला है जो 8GB रैम के साथ भारत में दस्तक दे सकता है। विवो के इस न्यू हैंडसेट को लेकर काफी दिनों से अफवाह चल रही है। आइए अभी वो के इस विवो वाई78 प्लस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में जानते हैं।
VIVO Y78 Plus के स्पेसिफिकेशंस
विवो के इस न्यू हैंडसेट में 1319 पिक ब्राइटनेस और 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ 6 पॉइंट 78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें पंच होल डिस्पले के साथ 388 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 20 अनुपात 9 एस्पेक्ट रेशों दिया जा सकता है। विवो का यह फोन ओरिजिन OS एंड्राइड v13 पर आधारित होने के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। VIVO Y78 Plus में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल मेमोरी मिल सकती है।
VIVO Y78 Plus का कैमरा और बैटरी
विवो वाई78 प्लस मे OIS के साथ डबल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है जिसमें बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल के डेथ कैमरे के साथ मौजूद किया जा सकता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा खुद की सेल्फी खींचने और वीडियो कॉल का आनंद उठाने के लिए दिया जा सकता है। कर बात करें विवो के इस वाई78 प्लस हैंडसेट की बैटरी की तो इसे 5000mAh की धाकड़ बैटरी के साथ 44W फ्लैश चार्जर का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
VIVO Y78 Plus की कीमत
जब बात है विवो के इस हैंडसेट की कीमत पर आती है तो कुछ लीक हुई रिपोर्ट का कहना है कि इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरीअंट के साथ 19,000 रुपए में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा विवो के इस फोन को तीन कलर वेरिएंट मून शैडो, वार्म सनगोल्ड और एज्यूर कलर में पेश किए जाने की उम्मीद है।
VIVO Y78 Plus Launch Date In India
VIVO Y78 Plus की लॉन्चिंग डेट का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हाल ही में सामने आई कुछ अफवाहों से पता चला है कि इसे जून महीने के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।